सवा तीन लाख रूपये दुकान से उड़ाए,मोटर साइकिल भी हुई चोरी

0
1375

सवा तीन लाख रूपये दुकान से उड़ाए,मोटर साइकिल भी हुई चोरी
चंडीगढ़ /मनीमाजरा ; 27 अक्टूबर ; एनके धीमान /करणशर्मा ;—–पंकज कुमार निवासी मकान नंबर-1217, मोरीगेट, मनीमाजरा, चण्डीगढ़ ने शिकायत दर्ज करवाई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोटर साईकल नंबर- CH-04L-0917, उसके घर के सामने से चोरी कर लिया है। जिस पर मुक्दमा धारा 379 IPC के तहत थाना-मनीमाजरा, चण्डीगढ मे दर्ज किया गया। आगे की जाँच पङताल चल रही है !
संदीप सिंगला निवासी मकान नंबर-77, सैकटर-17, पंचकूला ने शिकायत दर्ज करवाई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी दुकान नंबर-32, सैकटर-28, चण्डीगढ़ से 3,25,000/- रुपए चोरी कर लिए है। जिस पर मुक्दमा धारा 380,457 IPC के तहत थाना-26, चण्डीगढ मे दर्ज किया गया।