सवारियो से भरी भरतपुर डिपो की बस पलटने से दर्जनों लोग घायल

0
1495

0 बस सवारियों को लेकर आगरा से इटावा की ओर जा रही थी
0 असन्तुलित होकर डिवाइडर से टकरायी थी बस
फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र के तिवरिया के समीप सवारियों से भरी भतरपुर डिपो की रोडबेज बस असन्तुलित होकर पलटने से दर्जनों लोग घायल हो गये। जिनको सिरसागंज, षिकोहाबाद के साथ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी होने पर इलाका पुलिस के साथ पुलिसबल मौके पर पहुच गया।
आगरा से इटावा की ओर जा रही राजस्थान भरतपुर डिपो की रोडबेज बस सिरसागंज क्षेत्र के तिवरिया के समीप अचानक असन्तुलित होकर डिवाइडर से टकराते हुुए पलट गयी। जिससे बस से सवार सवारिया दबकर घायल हो गयी। घायलो की चीख पुकार सुनकर मौके से गुजर रहे लोगो व आसपास के ग्रामीणों ने बस के नीचे दबे लोगो को एक-एक बाहर कर निकालने का काम षुरू कर दिया। घटना की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग की एम्बुलैन्स की सहायता से थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव दरगापुर निवासी 50 वर्षीय रोषनी पत्नी महेष, 40 वर्षीय षिवचरन पुत्र बाबूराम, थाना बसई मौहम्मद पुर क्षेत्र के गांव नगला उदी निवासी 30 वर्षीय अनारकली पत्नी राजकुमार, उसकी पुत्री एक वर्षीय प्रिंयका, थाना षिकोहाबाद क्षेत्र के गांव लभऊआ निवासी 42 वर्षीय राजकुमारी पत्नी ष्यामसुन्दर व सन्जू पुत्र महेष आदि लोगो को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। वही अन्य घायलों को सिरसागंज व षिकोहाबाद अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।