साडा में षिफ्ट करायेंगे, सरकारी दफ्तर: राकेष जादौन।

0
1313

ग्वालियर। 26 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) साडा के नव नियुक्त अध्यक्ष राकेष जादौन ने मनोनयन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुझ पर जो विष्वास जताया गया है, उस पर खरा उतरने की पूरी कोषिष करूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता शीतला सहाय ने नया ग्वालियर बसाने के लिये साडा की स्थापना की थी। कई प्रोजेक्ट स्वीकृत कराये, पूर्व अध्यक्ष जय सिंह कुषवाह ने उन्हें जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाया, इन प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने की हर संभव कोषिष की जायेगी। साडा क्षेत्र में बसाहट हो और नये ग्वालियर के रूप में पहचान बने, यह मेरी प्राथमिकता रहेगी। सबसे अधिक बाधा सौन चिरैया अभ्यारण्य और वन क्षेत्र की भूमि की वजह से कई योजनाएं लंबित हैं। अब केन्द्र और प्रदेष में भाजपा की सरकार है। साडा के प्रोजेक्ट में कोई बाधा न आये, उसके लिये हर संभव प्रयास करेंगे, सरकारी दफ्तरों को और बसाहट को साडा में षिफ्ट किया जायेगा।rakesh jadon sada