सालो बाद सलोनी सखी की आवाज एक बार फिर गूंजेगी तालाब मन्दिर लुधियाना में

0
1391

लुधियाना 17 जुलाई ( सी एन आई ) प्राचीन तलाब मन्दिर लुधियाना में इस रविवार की शाम को किये जा रहे भजन संध्या के दौरान पंजाब की प्रसिद्ध भजन गायक सलोनी सखी जी इस बार अपनी श्री जी संकीर्तन मण्डली के साथियो विनोद पूरी ,रजत मल्होत्रा, गुलशन ,पूजा शर्मा राधा मल्होत्रा ,मनीषा ,बबली के साथ भगवान श्री कृष्ण जी का गुणगान करेगी हमारे सवाददाता को जानकारी देते हुए सलोनी सखी व् पूजा शर्मा जी ने बताया की हमरी मण्डली की हमेशा यही इच्छा रही है की तालाब मन्दिर कमेटी ने विनोद जैन जी की अध्यक्ष्ता में कड़ी मेहनत करते हुए जो भजन संध्या की शुरआत की है वो सच में एक सराहनीय कदम है जिस की जितनी भी प्रसंसा की जाये कम है आज हर परिवार में ज्यातर सभी सदस्य रात 8 बजते ही आपने टी वी पर तालाब मन्दिर के भजन संध्या का आनन्द मान रहे होते है जिस के लिए हमे भी आज भगवान कृष्ण जी की कृपा से मन्दिर में दोबारा हाजरी भरने का अवसर प्राप्त हुआ सलोनी सखी द्वारा तालाब मंदिर में 19 जुलाई को किये जा रहे भगवान श्री कृष्ण जी के गुणगान का लाईव प्रसारण फास्टवे के चैनल नो 132 पर रात 8 बजे से 9 बजे तक किया जायेगा उस के बाद देश भक्ति के गीत के बाद आरती उपरांत मंदिर की और से भोजन की भी ब्यवस्था की गई है