सिंध के जर्जर पुल की मरम्मत न होने से हो रहे हादसे।

0
1624

ग्वालियर।५ सितम्बर [सी एन आई ] ग्वालियर झांसी हाइवे पर सिंध नदी के ऊपर बने पुल पर गहरे गड्डे और जर्जर हालत होने से आयेदिन हादसे हो रहे हैं। पिछले 6 माह में 5 से ज्यादा बड़े हादसे हो चुके हैं, छोटे हादसों की तो गिनती नही हैं। जगह-जगह गहरे गड्डे होने से बाहर से आये वाहन चालक दुर्घटना का षिकार हो जाते हैं। पिछले दिनों हुई बारिस से सिंध नदी क्षेत्र में सड़क किनारे पटरी 8-10 फुट तक धसक गई है।
रेलवे ओवरब्रिज की भी हालत खस्ता – डबरा नगर के बीचों-बीच बने रेलवे ओवरब्रिज भी देखरेख और विभागों की आपसी खींचातान ने खस्ता हाल हो रहा है। जगह-जगह ज्वाॅइन्टों पर जोड़ खुल जाने से गहरे गड्डे हो गये हैं, जिनसे बचने के लिये वाहन आपस में टकरा जाते हैं, कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। ओवरब्रिज के फुटपाथ और साइड की रेलिंग क्षतिग्रस्त है।download