सिपाही ने होमगार्ड सैनिक को थाने में पीटा, पैर फैक्चर।

0
1695

ग्वालियर। डबरा थाना परिसर में रात्रि 12 बजे होमगार्ड सैनिक हरीमोहन गुप्ता को सिपाही अरूण शर्मा ने गष्त के बारे में पूछताछ करने पर मारपीट कर दी। और सिपाही ने तौलिये से उसका गला दबाना चाहा, उसके बाद धक्का देकर सिपाही ने लाठी से पिटाई कर दी। जिससे उसके पैर में तीन फैक्चर आये। परिजन उसे थाने में लेकर आये और मामला दर्ज कराया। दोनों में आपस में विवाद इतना बढ़ गया कि थाने में ही मारपीट कर दीmarpit