सिर्फ 15 अगस्त को खुला स्कूल, शिक्षको को हर माह वेतन।

0
1324

ग्वालियर।९ दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो]  डबरा ब्लॉक के चक भटियारा में शासकीय उ.प्रा.वि. पूरे शैक्षणिक सत्र में मात्र दिन 15 अगस्त को खोला गया, इसके बाद कभी स्कूल का ताला नहीं खुला, लेकिन यहां पदस्थ दो षिक्षकों को हर माह वेतन मिल रहा है। स्कूल में दर्ज छात्र/छात्राओं को मध्यान्ह भोजन और गणवेष की राषि भी निकाल ली गई। स्थानीय लोगों की षिकायत पर एसडीएम डॉ0 पंकज जैन ने स्कूल का निरीक्षण कर इस मामले में संलिप्त डीईओ, बीईओ, बीआरसी डबरा, संकुल प्राचार्य हा.सें. स्कूल अकबई बड़ी, बीएसी, जनषिक्षक एवं डीडीओ के खिलाफ कार्यवाही के लिये कलेक्टर डॉ0 संजय गोयल को प्रतिवेदन भेजा है। एसडीएम को निरीक्षण में ग्रामीणों ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज शर्मा एवं महिला सहायक अध्यापक दयावती गौतम पदस्थ हैं, लेकिन पूरे सत्र में 15 अगस्त को छोड़कर कभी स्कूल नहीं खुला। इस पर एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को भी दोषी मानकर कार्यवाही के लिये लिखा है।school