सिविल जज परीक्षा में षिक्षक के पुत्र अरविंद गुर्जर ने किया नाम रोषन।

0
1346

ग्वालियर 12 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) वर्ष 2014 की सिविल जज परीक्षा में डबरा नगर के अरविंद गुर्जर ने चयनित होकर नाम रोषन किया है। उसके नगर आगमन पर परिजनों के अलावा मित्रों ने भावभीना स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत में बताया कि रोजाना 12 घंटे पढ़ाई कर सफलता मिली है। ग्वालियर में रहकर तैयारी की, उसके पिता नवाव सिंह शासकीय षिक्षक हैं, एलएलबी पास कर वर्ष 2013 मंे नेषनल लाॅ युनिवर्सिटी जोधपुर से एलएलएम किया साथ ही उसी वर्ष सिविल जज परीक्षा दी पर सफलता नहीं मिली। फिर हार नहीं मानी और ग्वालियर आकर तैयारी में जुट गये, और सफल हुये। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय ताऊ के अलावा माता-पिता, बहिन, भाई राधाचरन, धर्मेन्द्र, बृजेन्द्र, जबरसिंह, पोषण सिंह को दिया है। वहीं मित्र अभिषेक भदौरिया, प्रियांष समाधिया और हेमंत सिंह का भी आभार व्यक्त किया।