सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थीओ को किया गया सन्मानित

0
1329

लुधियाना 9 अगस्त ( नितिन मल्होत्रा) उत्तर भारत के सहयोग शिक्षा सेवा समिति के माध्यम से मार्ग दर्शन लिए हुए सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थीओ को सन्मानित करने के लिए फवारा चोंक के करीब एक्सटेंशन लाइब्रेरेरी में एक समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह में विभिन्य विभिन्य स्थानो से पहुंचे सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधि संकल्प के दिल्ली से पहुंचे उपाध्यक्ष संतोष तनेजा अग्रवाल सभा सुंदर नगर के अध्यक्ष केवल कृष्ण गुप्ता ,तेरापंथ जैन सभा के चेयरमेनमोहिंदर पाल गुप्ता पंजाब युनिवर्सटी रीजनल सेंटर लुधियाना के डायरेक्टर हरमीत सिंह सिद्धू संकल्प लुधियाना के अध्यक्ष नरिंदर मित्तल व् महामंत्री कुलदीप जैन सुराणा व् सहयोग शिक्षा सेवा समिति के अनेको सदस्यों ने पंजाब, हरियाणा , हिमाचल से समारोह में अपनी मेहनत से सफल हुए विद्यार्थी ने परिवारो सहित पहुंच विद्यार्थियों को सन्मानित किया इस साल सिविल परीक्षा में सफल हुए 1236 बिद्यार्थियो में से सफल हुए 670 बिद्यार्थियो ने संकल्प से मार्ग दर्शन करते हुए सफलता हासिल की इस अवसर पर अभिजीत कपलेश, आदित्य उपल्ल,अनु बांसल संदीप मालिक ,दविंदर , सुमित गर्ग , संदीप ,कौर , व् परवीन केटल भी उपस्थित थे

IMG_9679