सी आई एयर पोर्ट से पांच स्टेट्स का कल्याण होगा,स्मार्ट सिटी हेतु पब्लिक को जागरूक करना जरूरी, सरकारी मुलजिम रहे ठगे,छुट्टी पर बिफरे प्रधानमंत्री मोदी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का हर आगमन हरियाणा के लिए विकास लेकर आया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की विशेष योजनाओं से वे हरियाणा को विकास के मामले में आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने वन रैंक-वन पैंशन लागू करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विशेष आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे हरियाणा के लाखों भूतपूर्व सैनिकों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि सिविल सचिवालय, विधान सभा तथा पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय जैसी पंजाब व हरियाणा की सांझी विरासत है। अब इंटर नैशनल एयर पोर्ट भी इसमें जुड़ गया है। दोनों राज्यों की संस्कृति व परम्पराएं मिलती-जुलती हैं। पंजाब हरियाणा का बड़ा भाई है। लेकिन हमारी कुछ सांझी समस्याएं भी हैं। बड़ा भाई होने के नाते पंजाब को इन्हें सुलझाने की पहल करनी चाहिए।खटटर के भाषण में भाजपा वाली विचारधारा और ट्यूनिंग साफ झलकती रही ! उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रान्त इंदिरा गांधी इंटर नैशनल एयर पोर्ट दिल्ली के काफी निकट है और चंडीगढ़ इंटर नैशनल एयरपोर्ट से जुडऩे के बाद इस क्षेत्र में निकटता का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, हमने हिसार में भी अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की मांग उठाई है। लम्बे अरसे से बंद पड़े कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य आरंभ हुआ है, साथ ही हरियाणा के लिए दस नए राष्टï्रीय राजमार्ग घोषित किए गए हैं। इन सब परियोजनाओं के पूरा होने से हरियाणा में सडक़ कनेक्टिविटी सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा पंजाब, हिमाचल प्रदेश जैसे दूसरे राज्यों के साथ मिल कर उत्तरी भारत में एक नए औद्योगिक विकास के एक नए युग का सूत्रपात कर सकता है। मोदी ने इससे पूर्व अपने भाषण में कहा कि डिजिटल ऑनलाइन सर्विस को और आगे बढ़ाने हेतु हर सूबे को खुद आगे आना होगा ! आईटी शासन व्यवस्था हेतु नई चुनौती लेकर हाजिर है ! शासन व्यवस्था में सुधार हेतु अनिवार्य है ! आम रियाया का ये सशक्तिकरण है ! मोदी ने सीएचबी की और से सामान्य स्व वित्त पोषित योजना का लोकार्पण किया ! मोदी ने बताया मेरा अपना निजी सपना है की हर गरीब व्यक्ति के सर पर अपनी घर की छत हो ! पर इससे पहले अपनी मन की बात में मोदी ने 2022 तक समय सीमा भी बता डाली थी ! तब देश 75 वीं आजादी की वर्षगांठ मना रहा होगा ! हम तब तक हर सर पर छत और हर घर में बिजली मुहैया करवा देंगे ! मोदी ने स्थानीय प्रशासन को स्मार्ट सिटी बनाने हेतु सिटी वासियों को जागरुक और तैयार करने के लिए आह्वान किया ! मोदी ने चंडीगढ़ इंटर नैशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद अपने मन की बात की और बोले कभी सोचा तक न था इस एयरपोर्ट का उद्घाटन खुद करने का अवसर मिलेगा ! इससे कई बार आना जाना होता रहा ! मोदी स्कूल की छुट्टी पर बिफरे ;—-मोदी ने चंडीगढ़ के स्कूलों में उनके दौरे के चलते छुट्टी करने के प्रशासन के कदम पर नाराजगी जाहिर करते हुए उक्त कार्यवाही की जाँच करवाने तक की बात कह गए ! ये सुनते प्रशासन के तो हाथ पांव फूल गए !