सी एन आई चैनल द्वारा शुरू किये गये मोबाईल एप्प व् लाईव टेलीकास्ट का पंजाब के प्रसीद उद्योगपति हरकेश मितल एवं नीरू मितल ने किया शुभ आरम्भ

0
1642

लुधियाना 17 अगस्त (संजय ) पंजाब के लुधियाना शहर से 1997 से लोकल हिन्दी न्यूज चैनल सी एन आई समाचार अब वेब पोटर्ल की दुनिया में कदम रखते हुए 16 अगस्त से मोबईल एप्प व् लाईव टेलीकास्ट की शुरआत की इस सम्बन्ध में कंम्पनी के डायरेक्टर कुणाल अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा की सी एन आई चैनल ने 16 अगस्त रविवार को प्रात सुबह धार्मिक रीति व् परम्परा के अनुसार हवन यज्ञ करवा कर प्राचीन तालाब मन्दिर में भजन संध्या के दौरान पंजाब के प्रसीद उद्योगपति हरकेश मितल एवं नीरू मितल ने सेंकडो जनसमूह की उपस्थिति में मोबाईल एप्प व् लाईव टेलीकास्ट का शुभ आरम्भ किया इस अवसर पर कम्पनी के चेयरमेन राम नारायण (रामा) टेक्निकल इंजीनियर रचित गम्भीर,असिस्टेंट डायरेक्टर साहिल अरोड़ा,फ़ास्ट वे चैनल व् राष्ट्रीय धर्म के अध्यक्ष विनोद जैन ,प्राचीन तालाब मन्दिर के महासचिव शीतल जैन रमेश जैन ,,प्रसीद संकट मोचन हनुमान मन्दिर हैबोवाल लुधियाना की चेयरमेन श्रीमति विजय लक्ष्मी भाटिया कवीता भाटिया नीलम रानी ,रेखा जैन व् प्रशिद भजन गायक सिरोंज वर्मा भी उपस्थित थी असिस्टेंट डायरेक्टर साहिल अरोड़ा ने चैनल की गतिविधियों के बारे में बताया सी एन आई चैनल क मुख्य उदेश्य देश के हर नागरिक की गतिविधियों व् समस्याओ की आवाज बनते हुए उसे सरकार और जनता के बीच पहुंचाना है आज सोशल मिडिया युवाओ के बीच एक बड़ी ताकत बन कर सामने आ रहा है सभी नागरिक को सोशल मिडिया का सही इस्तेमाल करते हुए सच्ची और सही जानकारी सबूत व् तारीख के साथ फोटो सहित देनी चाहिए जो सोशल मिडिया पर बिना जानकारी और अफवाहों को आगे शेयर किया जाता है वह बहुत बड़ा क़ानूनी अपराध है और इस अपराध को रोकने के लिए सी एन आई चैनल सरकार को पूरा सहयोग देगा कम्पनी के चेयरमेन राम नारायण (रामा) ने कहा की इस वक्त पंजाब हरियाणा चण्डीगढ़ हिमाचल उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मध्य प्रदेश सहित अनेक राज्यों में सी एन आई चैनल टीम के सदस्य कार्य कर रहे है और बहुत जल्द ही सी एन आई चैनल 24 घण्टे लाईव प्रसारण शुरू करने जा रहा है जिस की तेयारिया जोरो से चल रही हैunnamed (2)

 

unnamed (1)