सीटीयू के 160 बसों के बेड़े में से 11 ऐसी बसें शामिल, देव ने किया उद्घाटन

0
1591

सीटीयू के 160 बसों के बेड़े में से 11 ऐसी बसें शामिल, देव ने किया उद्घाटन
चंडीगड़ ; 21 अक्टूबर ; चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडर टेकिंग के शामिल की जाने वाली 160 नई
बसों में से अभी 11 ऐसी बसें आज बस अड्डा सेक्टर 43 में रस्मी समरोह में प्रशासक के सलाहकार विजय कुमार देव ने शामिल की ! उद्घाटन के अवसर पर खुश मिजाजी के मूड में देव साहब ने उद्घाटन किया और बोले कि प्रशासन का अहम प्रयास और मकसद ही बेहतरीन सुविधा प्रदान करना है ! बसें खूब आराम देंगी और इनमे सवारी काफी कूल फील करेंगी ! आगे भी बाकि बसें जल्दी ही बेड़े में शामिल होंगी ! इस मौके पर ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी विक्रम देव दत्त और प्रशासन के अनेकों आला अधिकारी और सीटीयू के अधिकारी और कर्मचारी आदि ख़ुशी के मौके पर उपस्थित रहे !