सीबीआई ने कहा हमारे पास ठोस सबूत नहीं।

0
1615

ग्वालियर।२०नवम्बर२०१५[सी एन आई ] उच्च न्यायालय में सीबीआई के एसपी एचएन मिश्रा ने कहा कि पीएमटी मामले में आरोपियों के खिलाफ उनके पास इतने सबूत नहीं हैं कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके। सीबीआई की टीम इस मामले में ठोस सबूत एकत्रित करने में जुटी है। पर्याप्त सबूत होने पर ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा। इसके लिये कई स्तरों पर जांच शुरू की जा चुकी है। न्यायमूर्ति यूसी माहेष्वरी एवं न्यायमूर्ति एसके गुप्ता की युगलपीठ के समक्ष पीएमटी मामले में आरोपियों के जमानत आवेदन के मामले में न्यायालय में हाजिर एसपी मिश्रा ने यह भी कहा कि हमारा उद्देष्य आरोपियों को सजा दिलाना हैं और इसी उद्देष्य को लेकर टीम काम कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी योगेषचन्द्र उपरीत के अलावा अन्य आरोपियों से सीबीआई पूछताछ कर रही हैcbi 2 eng