सीबीआई ने चिटफंड कंपनी के दफ्तरों पर मारे छापे।

0
1394

ग्वालियर। २६ नवम्बर[ सीएनआई] केन्द्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई की एक टीम ने निर्मला गु्रप ऑफ कंपनीज के ग्वालियर स्थित हरीषंकर पुरम, सिटीसेंटर माधव गंज, श्रीराम कॉलौनी स्थित ठिकानों पर पहुंचकर छापामार कार्यवाही कर कागजात और कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क जप्त की ली है। इसमें कुछ अनियमितताएं भी सामने आई हैंcbi 1 hindi