सूरत सिंह खालसा का कुशलक्षेम जाना मंत्री चीमा ने

0
1319

सूरत सिंह खालसा का कुशलक्षेम जाना मंत्री चीमा ने

चंडीगढ़ ; आरके शर्मा / गगनदीप सिंह ;—–सिख बंदियों की रिहाई हेतु अनशन व्रती
बाबा सूरत सिंह खालसा की नाजुक होती दैहिक दशा का कुशल क्षेम पूछने पंजाब सरकार के एजुकेशन मिनिस्टर डॉ दलजीत सिंह चीमा अस्पताल गए ! बाबा जी की दिन बा दिन सेहत गिरती जा रही और सरकार का उदासीन व्यवहार भी कम नहीं है ! पिछले दिनों बाबा सूरत सिंह खालसा द्वारा अन्नजल ग्रहण करने की वीडियो वायरल होने से मामला नाजुक मोड़ पर आ रुका था ! उक्त वायरल वीडियो के पीछे की जमीनी हकीकत क्या है किसी ने भी जानने की जेहमत नहीं उठाई ! इससे पहले भी बाबा जी को पीजीआई भर्ती रखा गया था उन की लम्बे वक़्त के बाद सेहत सुधार हुआ था ! डॉ चीमा पहले भी सूरत सिंह खालसा से मिलने गए थे ! बाबा खालसा जेलों में बंद सिर्फ सिख कैदियों की रिहाई के लिए अनशन किये हुए हैं ! डॉ चीमा बाबा खालसा जी को मनाने की हर असम्भव कोशिश कर चुके पर अभी तक सरकार का ये नुमाइंदा असफल ही रहा है ! बाबा जी का रोटी छकने का वीडियो वायरल “क्या” हुआ बाबा जी ने पानी तक पीना भी छोड़ रखा है ! बाबा जी की बिगड़ती दशा के चलते पहले भी पंजाब पुलिस ने उनको जब्री उठाया और हॉस्पिटल में भर्ती किया था !
—————————————–.
बाबा सूरत सिंह खालसा की फ़ाइल फोटो ;–आरके शर्मा राज
——————————————————————-