सेंट सोल्जर स्कूल ने18वां वार्षिक किंडर गार्टन बच्चों का कार्यक्रम आयोजन किया गया ।

0
1418

 

जंडियाला गुरु 19 नवम्बर (कुलजीत सिंह ):आज सेंट सोल्जर इलाइट कान्वेंट स्कूल में 18वां किंडर गार्टन बच्चों का का कार्यक्रम आयोजन किया गया ।इसमें प्ले पेन से लेकर दूसरी क्लास के बच्चों  ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में मुख्य मेहमान पूर्व सी ई ओ शिक्षा विभाग शिंदर सिंह शामिल हुए । बच्चों द्वारा नृत्य ,नाटक ,और प्रायवर्ण पर  विशेष तौर पर पेश किया गया ।इस मौके पर मुख्य मेहमान ने संबोधित करते हुए कहा कि  बच्चे के लिए स्कूल एक शिक्षा का मंदिर है और शिक्षक उसके लिए गुरु है । किसी भी सफल विद्धार्थी के पीछे उसके  शिक्षक की एहम भूमिका अवश्य होती है ।इसके अतिरिक्त बच्चों के अभिभावकों को भी घर में बच्चों को अच्छे संस्करण देने चाहिये । इसलिए कि बच्चों को मानसिक तौर पर स्कूल के इलावा घर में भी शिक्षा मिलनी चाहिए । बच्चों को यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर स्कूल के एम डी मंगल सिंह किशनपुरी ,सेंट सोल्जर स्कूल चविंडा देवी के प्रिंसिपल अमनदीप कौर थिंद ,कौंसलर हरचरण सिंह बराड़ ,कौंसलर अवतार सिंह काला ,सविंदर सिंह चंदी,बलदेव सिंह गाँधी और बच्चों के अभिभावक हाजिर थे ।eb0c47a7-b06f-4fbf-a9d3-8638bedd7601