सेना की भर्ती में करंट से छात्र की मौत: हंगामा।

0
1665

ग्वालियर।29 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) लाल टिपारा निवासी नरेन्द्र नामक पाल छात्र की मौत केंटोंनमेंट क्षेत्र के सुदर्षन चक्र पार्क में सेना मंे भर्ती की तैयारी के लिये दौड़ लगाते समय पार्क में लगी। एक कुर्सी पर बैठ गया, उस कुर्सी पर एक विद्युत तार कटा हुआ गिरा था, जिससे करंट प्रभावित हो रहा था, बैठते ही करंट से उसकी मौत हो गई। खबर मिलते ही परिजन व आसपास के लोग एकत्रित हो गये और नरेन्द्र की लाष को लेकर गांधी रोड़ स्थित कलेक्टर बंगले पर पहुंचे, मुरार थाना प्रभारी रत्नेष तोमर ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया। गुस्साए लोगों और पुलिस के बीच झड़प होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे डोंगर पाल और राजेन्द्र सिंह को काफी चोटें आईं, इस बीच पुलिस ने आन्दोलन का नेतृत्व करने वाले बल्लू पाल, मनोज और थान सिंह को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि हम लोग कलेक्टर के बंगले पर शांतिपूर्ण बात करने गये थे, पुलिस ने हम पर डंडे बरसाये। मृतक के घर में बहिन और मां का रो-रोकर बुरा हाल था।mot