सैनिकों से किया वायदा निभाया, अपने वायदे निभाने में मोदी अटल देश हित्त में ले रहे हैं, मोदी महत्वपूर्ण फैसलें- जनार्दन शर्मा

0
1462

अमृतसर 6 सितंबर (धर्मवीर गिल लाली)देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व सैनिकों को जो वायदा किया था, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर देश के रक्षा मंत्री मनोहर परिकर द्वारा इस शुभ अवसर पर पूरा किया गया। भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रमुख जनार्दन शर्मा ने इस बड़े फैसले की सराहना करते हुए कहा कि रक्षा मंत्री ने आज देश के सैनिकों की बहादुरी और देश भक्ति को सलाम करते हुए पिछले लगभग 40 वर्षों से लंबित ‘वन वैन वन पैंशन’ योजना की विधिवत रूप से घोषणा  की है। इससे पूर्व सैनिकों उनके रैंक के अनुसार जहां पैंशन मिलेगी वहीं हर सम्मानित सैनिक इसका लाभ जुलाई 2014 से ले सकेंगे। पूर्व सैनिकों को इसका फायदा होगा ही साथ देश के लिए अपनी जान की आहूति दे चुके के 6 लाख सैनिकों की विधवाओं को भी इसका लाभ प्राप्त होगा। इस योजना से 500 करोड़ रूपये के शुरूआती बजट से बढ़कर 10 करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा। वहीं पर केंद्रीय सरकार 2 साल में 4 बार बकाया का भुगतान करेगी। नरेंद्र मोदी ने अपने डेढ साल के कुशल नेतृत्व में यह वाक्य सिद्ध कर दिया है कि सरकार को कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। धीरे-धीरे देश को तरक्की के रास्ते में अग्रसर करते हुए नरेंद्र मोदी अपने वायदों को पूरा करने में समक्ष नजर आ रहे हैं और वह दिन दूर नहीं जब पूरा देश भारत के इस सपूत पर गर्व महसूस करेगा।