सोशल वेब मिडिया को पहल के आधार पर अपनाते हुए सी एन आई चैनल पर देश वासियो के लिए बधाई सन्देश

0
1650

लुधियाना 30 सितम्बर (सुखदेव  )नया वर्ष 2016 की शुरवात  है और सभी वर्ग के लोग इस इस अवसर पर जहा सभी आपने करीबी दोस्तों  मित्रो व् रिश्तेदारों को बधाई सन्देश देते है वही सभी राजनैतिक धार्मिक सामाजिक एशोसियेशन ब्यापारी वर्ग ने भी देश वासियो को नये साल के बधाई सन्देश भेजने के लिए अब समाचार पत्र टी वी चैनल के अतिरिक़्त सोशल वेब मिडिया को पहल के आधार पर अपनाते हुए सी एन आई चैनल पर देश वासियो के लिए बधाई सन्देश भेजने शुरू कर दिए है लुधियाना सरकुलर रोड होजरी मार्किट ने देश वासियो को आपने सन्देश में उस परमात्मा से सभी के लिए  नये साल में खुशियो की मांग करते हुए सब के भले के लिए प्राथना भी की,इस अवसर पर अकालीदल के सीनियर नेता धर्म सिंह बाजवा, अरोड़वंस धर्मशाला के सरपरस्त सेवक भगत मनोहर लाल जी मोंगा, श्री बुआ दाती मन्दिर के भजन गायक मास्टर ज्ञान जी ,प्रसिद्ध उद्योगपति , सुरिंदर दुआ ,नरेन  चेतली, स वरिंदर सिंह , केशव छाबरा, राकेश मल्होत्रा ,जय प्रकाश  ने देश वासियो को  आपने सन्देश में क्या कहा वो आप इस वीडियो में देख सकते है