सौरिख में की युवक ने लूटमार की कोशिश

0
1637

11 अक्टूबर कन्नौज~सौरिख: (सुरजीत सिंह कुशवाहा)छिबरामऊ के मुहल्ला बनवारी नगर निवासी श्रीकांत पांडेय अपनी मां कुसमा देवी के साथ सौरिख थाना अंतर्गत ग्राम नगला कन्हई गए थे। वहां से शनिवार को वापस लौट रहे थे। दौलताबाद तिराहा पर जब वह मां के साथ खड़े थे, उसी समय अज्ञात युवक ने पीछे से झपट्टा मारकर कुंडल नोच लिए। शोर मचाने पर लोगों ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुलाई की। इसके बाद सूचना देकर पुलिस को बुलाया और सुपुर्द कर दिया। पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम शैलेंद् यादव निवासी जदापुर थाना सौरिख बताया।तलाशी में युवक के पास से लूटे कुंडल भी बरामद हो गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ श्रीकांत पांडेय की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्राधिकारी बीपी सोलंकी ने बताया कि आरोपी को लोगों की मदद से पकड़ लिया गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।