स्लग नदी में नहाते समय दो यूवक डूबे, मौत

0
1645

मऊ 20 जून (मोहमद अर्शद) तमसा नदी के किनारे स्थित हनुमान घाट उस समय अफरा तफरी मच गयी जब घाट पर नहा रहे दो बच्चे नदी में डूब गए…लोगों की माने तो घाट पर कई बच्चे नहा रहे थे इसी दौरान एक बच्चा डूबने लगा जिसको बचाने के लिए दूसरा बच्चा भी कूद पड़ा.पहले बच्चों को बचाने के लिये गया दूसरा बच्ची भी गया.जिससे नदी में डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गयी…पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान घाट का है जहा दोपहर 1 बजे हनुमान घाट पर गर्मी से निजात पाने के लिए बच्चे तमसा नदी में स्नान के लिये कूद पड़े..तभी एक सोलह वर्षीय बच्चा पानी में डूबने लगा जिसे देख कर दूसरा बच्चा जिसकी उम्र भी लगभग सत्तरह वर्ष की थी पहले बच्चे को बचाने के लिए नदी में कूद गया लेकिन बचाने में सफल न हो सका और खुद भी डूबने लगा जिसे देख कर कुछ दूध वालों ने बचाने की कोशिश लेकिन बच्चों को डूबने से बचा न सके…मौके पर मौजूद लोगों ने गोताखोरों की मदद से बच्चों के शवों को बाहर निकाला…मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया…घटना के बाद मृतक बच्चों की शिनाख्त नहीं हो सकी है…पुलिस के मुताबिक कोई व्यक्ति अभी बच्चों के शव को लेने नहीं आया है..पुलिस ने बच्चों शवो को फ़िलहाल लावारिस अंकित कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया​