स्वर्णिम पथ पर ले जायें म.प्र. को: मलैया।

0
1342

ग्वालियर।२ नवम्बर[ सीएनआई ] फूलवाग बाग में आयोजित म.प्र. स्थापना दिवस के कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि म.प्र. के विकास में सबका सहयोग जरूरी है। सब मिलकर यह संकल्प लें कि प्रदेष को स्वर्णिम पथ पर आगे ले जायेंगे। केन्द्रीय इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारा लक्ष्य पूरे देष को साफ-सुथरा बनाना हैं, इसके लिये सब मिलकर प्रयास कर रहे हैं। ग्वालियर को सफाई में अब्बल करने के लिये सबको प्रयास करना होगा। ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में विधायक भारत सिंह कुषवाह, जयभान सिंह पवैया, महापौर, विवेक शेजवलकर साडा अध्यक्ष राकेष जादौन, जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, कलेक्टर डॉ0 संजय गोयल एवं अन्य नेतागण उपस्थित थे।
डबरा में भी मना स्थापना दिवस – स्टेडियम में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में एसडीएम गणेष कुमार जायसवाल ने मुख्यमंत्री का संदेष पढ़ा और प्रदेष सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य अतिथि एसडीएम गणेष कुमार जायवाल ने सभी को मौके पर प्रदेष के विकास का संकल्प दिलाया। डबरा विधायक इमरती देवी सुमन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और ध्वज को सलामी दी। इसके बाद छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया। इस मौके पर शहीद इन्द्रजीत चीमा की मां को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। आभार नपा सीएमओ अनिल दुबे, संचालन अनिल जैन ने किया। एसडीओपी सुधीर सिंह कुषवाह एवं अन्य अधिकारी तथा प्रमुख नागरिक उपस्थित थे। भितरवार, पिछोर, बिलौआ में भी स्थापना दिवस मनाया गया।nstomar yellojyant mleya gwl prbhari minister