हंस महल पर विधिक जागरूकता षिविर सम्पन्न।

0
2529

ग्वालियर। 24 सितम्बर (सीएनआई) डबरा नगर के गुप्तापुरा हंस महल किन्नरों के निवास पर विधिक जाकरूकता षिविर का आयोजन किया गया, इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकरण तहसील डबरा के अध्यक्ष एवं एडीजे अजय गर्ग ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने किन्नरों को थर्ड जेंडर के रूप में ट्रांस जेंडर का दर्जा दिया है। किन्नरों के हितों और सम्मान अधिकार दिलाने के लिये सुप्रीमकोर्ट ने निर्देष भी दिये हैं कि इनके हित में क्या किया जा सकता है। ऐसी रिपोर्ट मांगी गई है। कार्यक्रम में एसडीएम पंकज जैन ने कहा कि थर्ड जेंडर किन्नरों के बारे में अभी कोई आवष्यक जानकारी, कल्याणकारी योजना नहीं आई है, फिर भी इस संबंध में किन्नरों से चर्चा की जा रही है। जो उनके हित में होगा, शासन के लिये लिखूंगा। षिविर का संचालन रतन दुबे ने करते हुये बताया कि किन्नरों को हमारे समाज में अलग निगाहों से देखा जाता है, जबकि डबरा में किन्नरों ने सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया हैं उन्हें समाज में सम्मान की जरूरत है, किन्नर भी इस समाज के अच्छे नागरिक हैं। इस मौके पर एडीजे अजय गर्ग न्यायाधीष गिर्राज गर्ग, एसडीएम पंकज जैन, सीएमओ अनिल दुबे, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सत्यप्रकाषी परसेंड़िया, समाज सेविका पुष्पा मखानी, किन्नर शारदा बाई उपस्थित थीं।