हरिद्वार की प्रमुख जगह लालतारो पुल की सड़क हादसे को देते न्योता

0
1468

मनोज शर्मा 27-09-15 यह बहुत ही गंभीर विषय है की हरिद्वार शहर की प्रमुख जगह लालतारो पुल की सड़क का हाल ये है की इसमे 1 फिट जितने गहरे गड्ढे है, अभी कुछ समय पहले ही इस सड़क की मरम्त का कार्य हुआ था लेकिन स्तिथि जस की तस है बिना बारिश के ही इनमे इतना पानी है की पैदल चलने वाले के पास से कोई भी वाहन निकल जाये तो कपडे तो खराब होना निश्चित है, और उसका क्या जो पैसा अभी इसकी मरम्मत में लगाया गया था वो तो धुल के साथ ही उड़ गया, ऐसे में सम्बंधित विभाग से बात करी गयी तो उनका कहना है की सड़क पर आवागमन भी ज्यादा है और बराबर से सड़क पर पानी भी भर जाता है ऐसे में इन गड्ढो को भरने में मुस्किल हो रही है, आखिर विभागों में आपसी तालमेल ना होने की वजह से नुकसान जनता और सरकार का है.