हरिद्वार -नमामि गंगे योजना की पोल खोलते जानवर

0
1737

मनोज शर्मा- वैसे तो हरिद्वार और ऋषिकेश में नमी गंगे पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है हरिद्वार और ऋषिकेश को साफ़ रखने के लिए NGT ने उत्तराखंड सरकार को कड़ी फटकार भी लगाई है लेकिन इसका असर पड़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है गंगा जी में सरे आम पशु नहा रहे है घाटो पर गंदगी फ़ैली है इस बात से नमामि गंगे के सदस्यों का कोई भी सरोकार नजर नहीं आ रहा है आज प्रधानमंत्री मोदी जी ऋषिकेश आ रहे है इसको लेकर बीजेपी में भरी जोश नजर आ रहा है लेकिन इन योजना को देखने वालो ने ही आँखे बंद कर रखी है जब कभी ज्यादा होता है तो अधिकारी सफाई का गुणगान करने लगते है और लोगो को समझाते नजर आते है की गंगा की सफाई का ध्यान रक्खो लेकिन वो समय के साथ ही बातें भी धूल जाती है अब इन फोटो को देख कर भी अगर प्रशाशन नहीं जागता तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है.