हरिद्वार में अलग अलग फर्म से तीन करोड़ हड़पे

0
1382

मनोज शर्मा)08-10-15 लक्सर कस्बे में तीन अलग अलग फर्म से आठ लोगो ने तीन करोड़ दस लाख रूपये हड़प लिए है , लक्सर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो महिलाओं सहित आठ लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है , महालक्ष्मी ट्रेडर्स नामक फर्म के मालिक सुबाषचन्द , जस ब्रोठेर्स कंपनी के मालिक सतेंद्र और नरेंद्र ट्रेडिंग कंपनी के कुलदीप ने लक्सर अपर मुख्या ननयिक मजिस्ट्रेट को अलग अलग शिकायती पत्र देकर बताया था की बुश फ़ूड ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड भलगढ़ सोनीपत (हरियाणा) हेड ऑफिस 704 सृर्यकरण बिल्डिंग नई दिल्ली के मिल्क विनोद सिरोही , वीरकरण , सुरेश, अन्नादित्ता , अल्कोनी ,नासिर, निकोलस ओर्र रीतिका ने 2012 में उनसे धान की खराद की थी इसके बाद कंपनी के लोगो ने धान की रकम का समय पैर भुगतान नहीं किया , नाराज होकर तीनो ट्रेडर्स के मालिको ने आगे धान देने से मना कर दिया 2013 में कंपनी के मालिक ने तीनो फर्म के मलेको को फिर से विश्वाश में लेकर दोबारा धान खरीद  लिया, जिसमे सुबाष से 95 लाख , सतेंद्र से एक करोड़ 59  लाख और कुलदीप से 56  लाख रूपए का धान कंपनी को बेचा था कंपनी धान खरीद के बाद से ही रकम देने मे आनाकानी करने लगी इस पर तीनो फर्म के मालिको ने कंपनी पर भुगतान करने का दबाव बनाया इस पर सात जनवरी 2014 को कंपनी के लोग गायब  हो गए तीनो फर्म के मालिको ने सभी 8 लोगो के खिलाफ कारवाही के लिए कोर्ट से गुहार लगाई है कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने तीनो के और से 8 लोगो के खिलाफ अलग अलग तीन मुक़दमे दर्ज किए है