हरियाणा पुलिस व एसओजी ने कन्नौज (विनौरा )में दी दबिश

0
1530

कनोज 11 सितम्बर  (सुरजीत सिंह)हरियाणा प्रांत के अंबाला जिले में घर में घुसकर लूट व मारपीट की घटना को अंजाम देकर फरार हुए बदमाशों की तलाश में हरियाणा पुलिस व एसओजी टीम ने कन्नौज के निकट तिर्वा के पास विनौरा गांव में दबिश दी। मौके पर पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने छापा मारा, लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी।कोतवाली क्षेत्र के बिनौरा  गाउँ में बुधवार देर शाम को हरियाणा प्रांत के अंबाला जिले की पुलिस ने एसओजी प्रभारी दिनेश यादव के साथ में दबिश दी। पुलिस ने तलाशी भी ली तथा आस पास के लोगों से पूछताछ की। हरियाणा पुलिस ने बताया कि अंबाला में कई घरों में लूटपाट व मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा चुका। एक आरोपी को मौके पर पकड़ा गया। उसके तीन साथी इस डेरे में रहते हैं। आरोपी की निशानदेही पर छापा मारा गया। पुलिस की काफी छानबीन के बाद भी कोई आरोपी हाथ नहीं लग सका। आरोपियों के घरों से मिला कुछ सामान भी जांच के लिए अपने साथ ले गई है। दिनेश यादव ने बताया कि इस डेरे की निगरानी की जा रही है तथा जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।