हलके की जनता के हितों पर कभी आंच नहीं आने दी जाएगी : श्योकंद

0
1724
 
कैथल 21 अक्टूबर (कृष्ण प्रजापति ) : सरपंच एसोसिएशन के जिला उपप्रधान व युवा नेता सरपंच कृष श्योकंद जाजनपुर ने कहा कि हलके की जनता के हितों पर कभी आंच नहीं आने दी जाएगी और सदैव जनता के हितों को लेकर संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने सेवा करने का मौका दिया तो पूंडरी में विकास व रोजगार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। अपने जनसंपर्क अभियान के तहत हलके के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों से रूबरू होने के बाद यहां बातचीत कर रहे थे। विभिन्न गांवों में पहुंचने पर सरपंच का ग्रामीणों ने फूलों की माला डालकर भव्य स्वाग किया। युवा नेता ने कहा कि जीवन में कभी भी जातपात व झूठ की राजनीति न की है और न ही कभी करूंगा। सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए हलकावासियों की सेवा करूंगा और उनके दुख सुख में बराबर का भागीदार बनकर कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा। हलके की जनता के हित उनके लिए सर्वप्रिय है। हलके के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों द्वारा मिल रहे सहयोग, समर्थन व स्नेह का जीवन भर ऋणि रहूंगा। इस मौके पर उनके साथ कई ग्रामीण व कार्यकत्र्ता मौजूद थे।