हिमाचल मीलवा क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार रोकने में विफल —भूपिंदर मेहरा

0
1451

इंदौरा 19  दिसंबर ( गगन )   हिमाचल के जिला काँगड़ा की तहसील इंदौरा के अंतर्गत पड़ते गांव मीलवा,बरोटा,ठाकुरद्वारा आदि अवैध नशा (चिटा )का कारोबार बेख़ौफ़ हो रहा है और नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है यह हिमाचल और पंजाब के असंख्य युवको के मूल्यवान जीवन को लील रहा है वहीँ उनके माता पिता के सुख चैन को नष्ट कर रहा है इन क्षेत्रो में में नशे का अवैध कारोबार करने वाले युवाओ के बहुमूल्य जीवन को दाव पर लगा कर अपने लिए तो खूब चाँदी लूट रहे परन्तु नोजवानो के जीवन से खिलवाड़ करते हुए उन्हेंअन्धकार के गहरे गर्त में धकेल रहे है बार बार शासन और प्रशासन के धयान में लाने के बावजूद भी यह कारोबार कम नहीं हुआ बल्कि आगे ही बड़ रहा है अधिकारियो की कुम्भकरिणी नींद नहीं खुल रही है प्रिंट मीडिया और समाज सेवको ने कई बार अपने कर्तव्य को समझते हुए साशन और प्रशासन को आग्रह किया है किन्तु अधिकारी है की उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगती है उक्त बातो का प्रकटवा शिवसेना हिन्दुस्तान ही प्र के सचिव महिंदर मेहरा ने पत्रकारो से भेंट वार्ता में किया और कहा की नशा करने वाले युवको के घर खाली हो गए है घरो के समान को बेचने के बाद अब नोजवानो द्वारा लूट मार की वारदाते भी सामने आई है नशा करने वाले युवक क्षेत्र की दुकानों से एल्युमीनियम पेपर फाइल खरीदते है और सुनसान जगहों पर जाकर नशा (जिसे आम भाषा में चिट्टा कहते है)रख कर पीते है कई तो शुगर के मरीजो के लिए इस्तेमाल होने वाली सरिंजो में भर कर टीका लगाते है जो की सेहत के लिए अति हानिकारक है प्रदेश अधयक्ष रमेश कालिया ने कहा की पंजाब और हिमाचल पोलिस को मिलकर इन क्षेत्रो में एक संयुक्त अभियान चलाना चाहिए क्यूकी उक्त क्षेत्र सीमावर्ती है उन्हों ने पंजाब और हिमाचल सरकार से अपील की है की  इस समस्या के हल हेतु एक सक्षम अधिकारी की अध्यक्षता में हिमाचल और पंजाब पोलिस की टीम गठित की जाये जिससे अवैध कारोबारियो पर शिकंजा कस कर इस कारोबार को रोका जा सके उन्हों ने कहा की अगर यह नशे का कारोबार न रोका गया तो शिवसेना जनता को साथ लेकर मीलवा एन एच 1 पर आन्दोलन शुरू करेगी