हु इज सुप्रीम इन डेमोक्रेसी पर सेमिनार प्रेस कल्ब में

0
1351

हु इज सुप्रीम इन डेमोक्रेसी पर सेमिनार प्रेस कल्ब में
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /करण शर्मा ;——स्थानीय प्रेस कल्ब चंडीगढ़ सेक्टर 27 सी के सभागार में हु इज सुप्रीम इन डेमोक्रेसी विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया जाएगा ! इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए चंडीगढ़ प्रेस क्लब के सेक्रेटरी जनरल नलिन आचार्य ने बताया कि प्रवक्ताओं में वीकली एडिटर सुमित चक्रवर्ती अग्रणी होंगे और राजस्थान के हाईककोर्ट के जज जस्टिस श्री जे सी वर्मा मुख्य अतिथि और पवन बंसल पूर्व यूनियन मिनिस्टर रेलवे गेस्ट ऑफ़ ऑनर के नाते सेमिनार में अन्य अनेकों वक्ताओं सहित शिरकत करेंगे ! उक्त महत्वपूर्ण सेमिनार में शिरकत करने वालों में ट्राईसिटी के अनेकों प्रबुद्ध और उदीयमान पत्रकार शिरकत करेंगे ! नलिन आचर्य के मुताबिक सेमिनार का समापन्न दोपहर के भोज के साथ होगा !