होमगार्ड का शव थाने में रख काटा बवाल बोले साजिश का क्यों नहीं किया पर्दाफाश

0
1263

होमगार्ड का शव थाने में रख काटा बवाल बोले साजिश का क्यों नहीं किया पर्दाफाश
चंडीगढ़ ; 1 अक्टूबर ; आरके शर्मा विक्रांत ;—–जो पुलिस अपने सहयोगी होमगार्ड के जवान की मौत का सच नहीं खोज सकती वो ख़ाक दूसरे मर्डर के केस आदि को सुलझाएगी ! ये यक्ष सवाल आज उस वक्त सामने आया जब मोहन जोशी होमगार्ड का शव पुलिस स्टेशन सेक्टर 19 के परिसर में रखकर परिजनों और रिश्तेदारों , हितैषियों सहित कांग्रेस के युवा नेता और कुमाऊं सभा के सदस्यों पदाधिकारिओं और पूर्व डिप्टी मेयर रहे एचएस लक्की के साथ पुलिस और प्रशासन को खूब फटकारा ! जमकर विरोध में नारे बाजी की गई ! मीडिया की उपस्थिति में पीड़ितों मचाया ! बताएं कि मोहन जोशी ने कुछ कारणों से मौत को गले लगाया था और पेट्रोल पंप के पीछे गले में रस्सा दाल कर मौत के फंदे पर झूला था ! पेड़ से लटके शव का पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवा के शव परिजनों को सौंपा गया था ! जिसको परिवार और आसपास के न्यायप्रिय लोग लेकर पुलिस थाने आये और प्रागण में शव रख कर खूब वबाल काटा ! पत्रकारों के सवालों के जवाब में परिजनों ने बताया कि जोशी का नाम ली कार्बूजिये के टाइम के फर्नीचर के चोरी हो जाने के मामले में घसीटा गया था ये विनती खुद जोशी ने अपनी चंडीगढ़ पुलिस से कई मर्तबा की ! पर पुलिस के कान पर जूँ तक c रेंगी ! हताश परेशान और निराश बेइज्जत मोहन जोशी खूब दहशतजदा हुआ और बदहवाश सा हुआ ! जोशी को संदेह के चलते नौकरी से हटाया गया ! पर सवाल तो ये उठता है कि उक्त चोरी के मामले में तेन लोग थे फिर गाज अकेले जोशी के सर पर ही क्यों गिराई गई ! ये भी खुद में इक साजिश लगती है ! रो रो कर बुरे हाल परिजनों ने बताया जोशी पिछले 18 साल से होमगार्ड की नौकरी पर था ! उसका दामन दागदार नहीं बल्कि पाक था ! वो ईमानदार पृष्ठभूमि वाले परिवार से था ! जोशी की पुत्री वंदना और पुत्र गौरव जहाँ रो रो कर बाप की अकस्मात बेरहम मौत का मातम मनाते हुए बाप को खोज एएसपी और पुलिस स्टेशन 19 के एसएचओ आदि मिलकर दरवाजे आई विपदा से निपटने या समस्या का हल खोजने में दिल से जुटे हुए थे ! उधर कांग्रेस आई के युवा पूर्व प्रधान और उप महापौर हरमोहिंद्र सिंह लक्की ने इस घटना पर दुःख व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को न्याय दिए जाने की पुलिस से अपील की ! लक्की की अगुवाई में
परिजन और समस्त एकत्रित हुए लोग प्रशासक के एडवाइजर विजयकुमार देव से मिले ! देव ने उनकी बात खूब गहनता से सुनी और तत्काल होम सेक्रेटरी अनुराग अग्रवाल को केस की न्यायायिक जाँच हेतु प्रेषित किया ! उधर कांग्रेसी एचएस लक्की ने साफ किया वह तब तक डटे रहेंगे जब कि जोशी के परिजनों को इंसाफ न मिल जाता !