अघिशासी अघिकारी श्री आर0 के0 प्रसाद भ्रष्ट :- सभासद

0
1558

मोदीनगर :-  उत्तर प्रदेश शासन के नगर विकास विभाग एवं जिला प्रशासन पर उदासीनता का नगर पालिका के सभी सभासदो ने आरोप लगाया ओर कहा की जिसके कारण जनता के चुने अघ्यक्ष एंव सभासदों द्वारा पालिक बोर्ड बैठक में दो वर्षो से पारित प्रस्तावों पर ई0 ओ0 मोदीनगर द्वारा कार्यवाही न करके मोदीनगर के विकास कार्यो को ठप्प करने का किया जा रहा प्रयास। ताकि अघ्यक्षा कुछ काम न कर सके।
उत्तर प्रदेश शासन के नगर विकास एंव गाजियाबाद जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण एक ऐसे  अघिशासी अघिकारी श्री आर0 के0 प्रसाद जिन की मवाना मेरठ में तैनाती के दौरान के समय 24 लाख रूपये के वित्तीय दुरूपयोगा करने मे आरोपी है। एवं मोदीनगर नगर पालिका में भी भ्रष्ट तरीके से कार्य करके मोदीनगर के विकास को लगभग दो वर्षो से रोक रखा है। तथा इसके साथ ही लोकदल विघायक मोदीनगर श्री सुदेश शर्मा जिसने पालिका अघ्यक्ष रहते हुए विगस पाॅच वर्षो के कार्यकाल मे मोदीनगर का कुछ भी विकास कार्य नही किया था। उन्होनें अब अघिशासी अघिकारी से मिलकर शासन के कुछ अघिकारियों को अपने प्रभाव में लेकर मोदीनगर के कारण विकास कार्यो को रूकवा दिया है।
यॅहा तक कि अघिशासी अघिकारी के विरूद्व भेजी गयी सभी शिकायतों को शासन तथा प्रशासन स्तर पर रोक दिया जाता है। तथा जाॅचों को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। जिस कारण अघिशासी अघिकारी निद्र्वन्द होकर कार्य कर रहा है। यहाॅ तक कि पिछले दो वर्षो में पालिका बोर्ड बैठकों मेें पारित प्रस्तावों को अनदेखा करके उन पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है। जिसके कारण फण्ड के बावजूद शहर के विकास कार्य ठप्प पडे है सडके टूटी पडी है। पाईप लाईन फटने के कारण पानी की आपूर्ति ठीक प्रकार से नही हो पा रही है। स्ट्रीट लाईन बन्द पडी है जगह जगह कूडे के ढेर तथा सफाई व्यवस्था चैपट है। जन्म व म्त्यू प्रमाण पत्रो के लिये जनता को 6 मsarojsaroj

हीने तक नगर पालिका के चक्कर लगाना पड रहा तथा इसी प्रकार अन्य जन समस्याओं का सामना करना पड रहा है।