इंस्पेक्टर व् सहायक थानेदार पर 5 लाख की रिश्वत लेने का मामला दर्ज । 

0
1360

मोगा 10 अक्टूबर (गुरदेव) मोगा के निहाल सिंह वाला थाना में तैनात नरिंदर सिंह इंस्पेक्टर व् सहायक थानेदार गुरमेल सिंह पर निहाल सिंह वाला क़स्बा के रहने वाले धर्मपाल से रिश्वत का 5 लाख लेने के तहत उसी थाने में इनके खिलाफ क्रॉप्शन करने के तहत मामला दर्ज किया गया है अभी आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकि है ।
इस मौके पर डी.ऍस.पी जसतिंदर सिंह ने बताया की निहाल सिंह वाला थाना में तैनात नरिंदर सिंह इंस्पेक्टर व् सहायक थानेदार गुरमेल सिंह पर निहाल सिंह वाला क़स्बा के रहने वाले धर्मपाल जो की पटाके का काम करता है व् उसको धमकाके उससे 5 लाख वसूले थे की तुमने ज्यादा मात्रा में पटाके अपनी दुकान में रखे है वह जाँच के बाद सच सामने आ गया जिसके तहत इन दोनो पर क्रॉप्शन करने के तहत मामला दर्ज किया गया है ।