उर्मिला हत्याकांड: हत्या का शक नजदीकियों पर ठहरा।

0
1285

ग्वालियर।५अक्तुबर [सीएन आई ] प्रधान आरक्षक रामज्ञा पाराषर डबरा में पदस्थ की पत्नी उर्मिला 52 की हत्या थाटीपुर थाना क्षेत्र के शारदा बालग्राम के पास झाड़ियों में शव मिलने के बाद पुलिस प्रारंभिक अवस्था में मिले साक्ष्यों के आधार पर महिला से लूट की आषंका की थ्योरी पर कार्य कर रही है। क्योंकि उसके शरीर से जेवर गायब थे, महिला के साथ दुष्कर्म की बारदात से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। पुलिस के हाथ कुछ ऐसे सूत्र लगे हैं, जिसमें किसी नजदीकी का हाथ होने की आषंका है। पुलिस को मौके से एक डंडा व कम मात्रा में महिला का रक्त मिला है, इससे लगता है कि महिला की मौके पर हत्या नहीं की गई है, बल्कि उसके शव को वहां फैंका गया है। पुलिस बारीकी से इस मामले की जांच कर रही है।murder 2