एक महीना और बढ़ी ऑडिट इनकम टैक्स रिटर्न जमा करवाने की डेट

0
1304

एक महीना और बढ़ी ऑडिट इनकम टैक्स रिटर्न जमा करवाने की डेट
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा विक्रांत /करण शर्मा ;—-पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने इनकम टैक्स बढ़ाने की तरीख में बढ़ोतरी करते हुए अब लास्ट डेट 31 अक्टूबर मुकर्र की है ! बताते चलें याची ने स्पष्ट किया था कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रिटर्न भरने की अंतिम डेट 31 जुलाई रखी थी ! इसमें वो टैक्स रहता जिसको सीए ऑडिट नहीं करते ! और जिन केसों में सीए टैक्स को ऑडिट करते उनकी लास्ट डेट 30 सितम्बर रखी थी !
इस बार तो इनकम टैक्स फॉर्म ही जुलाई में मिले जोकि मार्च तक मिल जाते हैं ! पहले टैक्स ररितर्न जमा करवाने की डेट 31 जुलाई फिर डेट बढ़ा कर 25 अगस्त और फिर 7 सितम्बर कर दी गई थी ! पहले सब कुछ हाथ द्वारा और अब ऑनलाइन हो चूका ! अब लास्ट डेट 31 अक्टूबर की गई है !