ऐयारी फिल्म की टीम की ओर से सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में की गई कामना,

0
1584
अमृतसर 27 जनवरी (गिल धर्मवीर) आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में हिंदी फिल्म ऐयारी की पूरी स्टारकास्ट अपनी फिल्म की कामयाबी के लिए अरदास करने के लिए पहुंचे वहीं उन्होंने 9 तारीख को रिलीज होने वाली फिल्म की कामयाबी के लिए पंजाब के लोगों को श्रेय दिया वहीं बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेई ने कहा कि वह बहुत खुश हैं आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब आकर और वह जब भी यहां पर आते हैं सचखंड श्री हरमंदिर साहिब नतमस्तक होने के लिए जरूर आते हैं क्योंकि यहां पर आकर उन्हें बेहद अच्छा लगता है और परमात्मा की कृपा भी बनी रहती है उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म ऐयारी आर्मी के ऊपर बनी हुई है जिसमें दो आर्मी ऑफिसर किस तरह से एक दूसरे के साथ मिलकर और लड़ झगड़ कर समय व्यतीत करते हैं वही उन्होंने कहा कि हमें इस फिल्म से पूरी आस है कि पंजाब के लोग बढ़  चढ़कर देखेंगे और यह फिल्म पूरी तरह से कामयाब होगी वही इस फिल्म की अदाकार ने भी बताया कि उन्हें इस फिल्म में काम करके बहुत मजा आया और जो इस फिल्म का थीम है वह बहुत बढ़िया है इसलिए वह लोगों से अपील करेंगे कि वह 9 फरवरी को सिनेमाघर में जाकर यह फिल्म जरूर देखें वही उन्होंने कहा कि वह इसीलिए कामयाबी के लिए आज गुरु घर में पहुंचे हैं और अरदास विनती की है