कन्नौज में बरती गयी सख्ती करफू में दी गयी ढील

0
1372

कन्नौज 27 अक्टूबर (सुरजीत सिंह कुशवाहा)शहर में हुई सांप्रदायिक हिंसा के पांचवे दिन दंगा प्रभावित मकरंदनगर व लाखन चौराहा, कचहरी टोला, शेखुपरा व अजयपाल रोड, हाजीगंज में बीएसएफ व पीएसी के जवानों के साथ थानों की पुलिस तैनात रही। सुबह घर से कार्यालय व आवश्यक कामों से बाहर निकले लोगों को पुलिसकर्मियों ने वापस कर दिया। सीएमओ कार्यालय व बिजली कार्यालय व बैंकें खुलकर बंद हो गई। सड़कों पर पूरे दिन सन्नाटा छाया रहा। इससे घरों में कैद लोगों¨हसा के पांच दिन बीत जाने के बाद भी दहशतजदा है। जिला अधिकारी अनुज कुमार झा व पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी बराबर भारी लाव-लश्कर के साथ पूरे शहर में दौरा करते रहे। इस दौरान जिला अधिकारी ने बताया किजल्द ही अति संवेदनशील इलाकों की भी बाजारों को खुलवा दिया जाएगा।