कुछ युवाओं की ओर से एक स्कूल में घुसकर एक सिख युवक आकाशदीप को पीटने का मामला ,

0
1445

अमृतसर 15 जनवरी (सी एन आई) अमृतसरके सिविल हस्पताल के बिस्तर पर यह लेटा हुआ लड़का अकाशदीप है उसे क्यों इतनी बुरी तरह से पीटा गया उसको और उसके माता पिता को यह बिल्कुल नहीं पता वही यह घटना 15 जनवरी की है और इस घटना की CCTV भी सामने आई है वही सीसीटीवी कैमरे में सांप देखा जा रहा है कि किस बेरहमी से आकाशदीप को पीटा जा रहा है वही आकाशदीप के पिता गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उसके बेटे की किसी के साथ कोई भी दुश्मनी नहीं है और उनका बेटा किसी के साथ भी लड़ाई झगड़ा नहीं करता लेकिन पता नहीं है कि उनके बेटे को इतनी बुरी तरह से क्यों पीटा गया वही जिस लड़के के द्वारा उनके बेटे को पीटा गया है उसने उन को धमकी भी दी है कि अगर वह पुलिस के पास गए तो वह उसको जान से मार देगा वही उन्होंने इस बारे में पंजाब सरकार को भी लिखने के लिए कहा है वही आकाश जी की माता का भी रो रो कर बुरा हाल है और उनको यह नहीं पता कि उनके बेटे को इतनी बुरी तरह से क्यों पीटा गया है वहीं गुरप्रीत सिंह का कहना है कि स्कूल प्रशासन की ओर से उन बच्चों के खिलाफ पुलिस को कंप्लेंट रजिस्टर करवा दी है और पुलिस अपनी कार्रवाई जरूर करेगी वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि उन्हें सीसीटीवी कैमरे की वीडियो मिली थी उसके बाद वह अमृतसर के सिविल हॉस्पिटल में गए थे और उन्होंने अकाशदीप से बात करने लेकिन वह अभी बयान देनिक में फिट नहीं था लेकिन पुलिस के द्वारा आईटी एक्ट के अधीन जो धमकी युवाओं की ओर से दी गई है उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अकाशदीप के सीने पर और एक बाजू तोड़ी गई थी इसलिए जो बनती कार्रवाई है वह की जाएगी वही उन्होंने कहा कि जिस लड़की ने आकाशदीप पर हमला किया था उसकी पहचान हो चुकी है पुलिस जल्द से जल्द उसको गिरफ्तार कर अपनी कार्रवाई करेगी,