केंद्रीय वाल्मीक मंदिर में भगवान वाल्मीक प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में लंगर लगाया गया ।

0
1523

 

जंडियाला गुरु 28 अक्तूबर (कुलजीत सिंह):आज जंडियाला गुरु में केंद्रीय वाल्मीक मंदिर नथुआणा

में भगवान वाल्मीक प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में  मोहल्ला निवासियों द्वारा लंगर लगाया गया ।इस अवसर पर भगवान वाल्मीक जी की पूजा अर्चना की गई । इस मौके पर समूह मोहल्ला निवासी हाजिर थे।