कोटकपूरा में करवाचौथ की कथा के साथ करवा माता की पूजा भी करवाई गई

0
1307

कोटकपूरा 1 नवम्बर (मक्खन सिंह ) देश भर में मनाये गए करवाचौथ के त्यौहार पर महिलाये आपने पति की लम्बी आयु के लिए वर्त रखती है कोटकपूरा से भारत विकास परिषद की महिला सदस्यों द्धारा करवा चौथ के का त्यौहार अग्रवाल भवन में बहुत ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्लब के प्रधान श्री संदीप अरोड़ा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी भारत विकास परिषद इस प्रोग्राम के अवसर पर करवा चौथ के इतिहास के बारे में जानकारी देने के साथ साथ करवाचौथ की कथा सुना कर करवा माता की पूजा करवाई गई, इसके अलावा मनोरंजन के लिए गेम्स ,क्विज प्रोग्रामों का भी आयोजन किया गया, इस प्रोग्राम को सफल बनाने में नीरू गर्ग, निशा गुप्ता, ज्योति गोयल, इंजनियर महक गर्ग, संगीता मित्तल ,रमन अरोड़ा , सुनयना गर्ग, श्वेता गर्ग, मंजू गर्ग आदि ने अपना विशेष योगदान दिया। यह जानकारी देते समय संदीप अरोड़ा के साथ भारत विकास परिषद की शिवाजी ब्रांच के प्रधान कमल गर्ग , विवेकानंद ब्रांच के प्रधान बलदेव कटारिया ,विकास गर्ग ,टी आर अरोड़ा ,मीडिया कन्वीनर दीपक गर्ग, उमेश तिवाड़ी , पवन भारती और हरीश मित्तल भी मौजूद थेunnamed (5)unnamed (3)