कोर्ट में बोला चोरी का आरोपी, मुझे गलती से छोड़ा, फिर से भेजो जेल

0
1307

ग्वालियर। ६दिसम्बर[ सीएनआई] जिलाकोर्ट में उस वक्त सब चौंक गये, जब चोरी के आरोपी ने उपस्थित होकर कहा कि श्रीमान जेल वालों ने मुझे शायद गलती से छोड़ दिया है, मुझे फिर से जेल भेज दो। कोर्ट भी जेल भेजे गये आरोपी को फिर से सामने देखकर हैरान रह गई। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को तुरंत बुलाकर जबाव तलब कर फिर से जेल भेज दिया। आरोपी पप्पू बघेल भैंस चोरी के मामले में एक सप्ताह पहले सरेंडर हुआ था। बाद में रिमांड पर लेकर बिजली उपकरण बेचने और ट्रांसफार्मर का तेल चुराने का मामला भी दर्ज किया। आरोपी ने बिजली उपकरण चोरी के मामले में कोर्ट से जमानत ले ली, लेकिन भैंस चोरी के मामले में जमानत नहीं हुई। इसके बाद पप्पू बघेल को जेल से छोड़ दिया। आरोपी अपने परिजनों और मोहित वकील के साथ पुनः कोर्ट में उपस्थित हो गया, तब यह बात का खुलासा हुआ।court