ग्रामीणों ने लगाया झूंठा फंसाने का आरोप।

0
1143

ग्वालियर। 19 सितम्बर (सीएनआई) डबरा के पिछोर और डबरा थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग के लाइनमेंन देवलाल द्वारा झूंठा षिकायती आवेदन पत्र कुछ किसानों के खिलाफ दिया है। जिसके बारे में ग्रामवासी अनेक किसानों ने आवेदन देकर झूंठा फंसाने का आरोप लगाते हुये एसडीएम और एसडीओपी को ज्ञापन दिया है। उक्त लाइनमेंन के खिलाफ कार्यवाही और झूठे आरोपों की जांच की मांग की है। उक्त लाइनमेंन पर आरोप है कि कुछ लोगों से सांठगांठ कर पैसे लेकर उनके गांवों की लाइट चालू रखता है। सरदार लखवीर सिंह, सरदार रंजीत सिंह पीडि़त किसानों ने जांच और कार्यवाही की मांग की है। वहीं कृषक नेता पूर्व सेवादार श्री गुरूनानक गुरूद्वारा कमेटी ग्राम पीपली, सरदार प्रताप सिंह ने झूंठी षिकातय करने वाले लाइनमेंन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।pratapsinh