ट्रक से टकराकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

0
1304

३० जून २०१५
मोदीनगर :- (नीरज गुप्ता) सीकरी पेट्रोल पम्प पर ट्रक से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौत और दो युवक घायल पुलिस ने ट्रक चालक के साथी को मौके से हिरासत मे लिया लेकीन ड्राईवर भाग निकला ट्रक को पुलिस ने सिज कर दिया।
सीकरी पेट्रोल पम्प के निकट रात्री नो बजे एक बाइक पर सवार तीन युवक जा रहे थे अचानक एक ट्रक से बाइक को साइड लगने के कारण बाइक चालक युवक रवि उछल कर आगे जा पडा तभी ट्रक का पहीया उस के उपर चड गया रवि का धंड सर से अलग हो गया सारी सडक खुन से लथपथ हो गयी उसके दो साथी अमित और पिन्टू बाइक से गिरने के कारण घायल हो गये मौके पर पहुँच कर पुलिस ने
शव केा हिरासत मे ले लिया शव कि शिनाख्त 25 वर्षीय रवि जाटव भांजा सत्यपाल निवासी फफराना बस्ती के रूप मे हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया परन्तु ट्रक चालक का साथी सुरजीत को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया पुलिस ने ट्रक को सिज कर दिया है

CNI