ट्रेफिक पुलिस ने बरसाई लाठिया

0
1550

३० जून २०१५

मोदीनगर :-(नीरज गुप्ता) जैन शिकजी के बाहर खडे अवैध रूप से वहानों पर ट्रेफिक पुलिस ने बरसाई लाठिया सडको पर जाम से मिली राहत।
आज दोपहर ट्रेफिक पुलिस इनचार्ज सुदेश कुमार ने अपनी टिम को साथ लेकर जैन शिकजी के बाहर खडे अवैध रूप से वाहनों को हटवाया और कुछ वहानो के चालान काटे। और दुकानदारो को भी चेतावनी दी की अपने ग्रहको के वाहन को पार्किग मे लगवाये यदि सडक पर वाहन मिले तो दुकानदारों का भी चलान कटेगा बहुत से लोग नेता गर्दी भी कर रहे थे उनको भी टेªफिक पुलिस ने अच्छा सबक सिखाया। जब से मोदीनगर में जाम से जनता को बहुत राहत मिली।

jain 2  jain1