तालाब की कराई सफाई,निकाले मृत जीव-जंतु

0
1277

अशोकनगर। तुलसी सरोवर तालाब में अचानक मछिलयों की मौत के बाद नगरपालिका
द्वारा सफाई कराई गई। उपाध्यक्ष डॉ.हरवीरसिंह रघुवंशी एवं ओमप्रकाश बालू
की उपस्थिति में नपा के सफाई कर्मचारियों ने तालाब मेें मृत जीव-जंतुओं
को बाहर निकालकर तालाब में फैली गदंगी को हटवाया। शहर के एकमात्र तालाब
की हो रही अनदेखी के कारण उसमें फैली गदंगी की ओर प्रशासन का कोई ध्यान
नही है। गदंगी के चलते पानी दूषित हो जाने से कई जीव-जंतु अचानक मर गये।
करीब 4 दिन बाद इसकी सफाई कर मरे हुए जीवों को हटाया गया। इसी के साथ
आसपास के लोगों द्वारा फेंके गये कचरे को भी तालाब से निकाला गया।