तीनों विकास खण्डों में कुल 68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

0
1306

बस्ती 5 दिसम्बर (विवेक पाल ) जनपद में तृतीय चरण का पंचायत निर्वाचन सकुशल एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुआ। मतदाताओं में इस चरण के प्रति भारी उत्साह देखा गया। इस चरण के तीनों विकास खण्डों में कुल 68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015, के तृतीय चरण का चुनाव जनपद के विकास खण्ड गौर, , हर्रैया एवं परशुरामपुरॅ विकास खण्डों के ग्राम पंचायत प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के निर्वाचन हेतु सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से  सम्पन्न होने पर जिम्मेदार अधिकारियों ने पुलिस एवं प्रशासनिक टीम को बधाई दिया है।  मतदान के दिन अधिकारियों की चैकसी और निरन्तर भ्रमण के चलते दबंगो और कडबडी फैलाने के मनसा रखने वाले अराजक तत्वों को घर में दुबके रहने पर प्रशासन ने मतबूर कर दिया, ।
> आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती पी0के0 सिंह, डीआईजी लक्ष्मी नारायण, प्रेक्षक सुरेन्द्र राम, जिलाधिकारी अनिल कुमार दमेले एवं पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा निरन्तर भ्रमण करते हुए सेक्टर मजिस्टेटों, पुलिस बलो व मतदान कर्मियों को आवश्यक सतर्कता बरतने का निर्देश देते रहे।
> पंचायत निर्वाचन के तीसरे चरण में कंट्रोल रूम से  प्राप्त सूचना के अनुसार हर्रैया में 68 प्रतिशत, परशुरामपुर में 71 प्रतिशत, तथा गौर में 65 प्रतिशत मतदान हुआ। इस प्रकार तृतीय चरण में तीनों विकास खण्डों में कुल  68 प्रतिशत मतदान की सूचना प्राप्त हुयी है।
> जिलाधिकारी दमेले एवं प्रेक्षक सुरेन्द्रराम ने मतदान केन्द्र हरदी, तेनुई चेत सिंह, बभनगांवा कला, बभगावं खुर्द पूरव बाग, (टेन्ट में स्थापित बूथ), पूरे पैकोलिया, कबलसिया, परसागना, कुनगाई बुजुर्ग, जीतीपुर, बेनीपुर ककरहिया, सहसरांव, अशोकपुर, पखेरी, अमारी, बरगदवा, भदासी, डुहवामिश्र सहित अन्य बूथो का निरीक्षण भी किया। प्रेक्षक शिवाकान्त सुरेन्द्र राम ने जगह-जगह रूककर सेक्टर मजिस्ट्रेटो और भ्रमण कर रही प्रेस टीम से कुशल क्षेम पुछते हुए मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर गड़ाये रहे। आयुक्त सिंह एवं डीआईजी लक्ष्मी नरायण ने जनपद के विकास खण्ड गौर , हर्रैया, परशुरामपुर के विभिन्न बूथों का सधन निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से फिड बैक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। अधिकारियों की चैकसी और मतदान दिवस के पूर्व किये गये आवश्यक होमवर्क इस चुनाव के सकुशल सम्पन्न होने के कारक बताये जा रहे है।