तुलावटों ने की हड़ताल खत्म

0
1424

अशोकनगर। समर्थन खरीदी केन्द्रों पर तुलावटों की ड्यूटी लगाने की मांग को
लेकर तुलावट संघ द्वारा सोमवार से की जा रही भूख हड़ताल गुरूवार की सुबह
समाप्त हो गई। तीन दिनों तक गांधीपार्क चौराहे पर अपनी मांगों को लेकर
अनिश्चितकालीन धरने एवं भूख हड़ताल पर बैठे तुलावट संघ के सदस्यों ने
मण्डी अध्यक्ष अजयप्रताप सिंह यादव एवं मण्डी सचिव सुधीर शिवहरे की
समझाईश के बाद अपनी हड़ताल समाप्त कर दी। मण्डी अध्यक्ष ने बताया कि
हड़ताल पर बैठे सभी तुलावटों से बातचीत कर मामले को सुलझा लिया गया है।
और उनकी मांग राज्य स्तर से निपटाई जाएगी। विदित है कि 6 अपै्रल से कृषि
उपज मण्डी में काम कर रहे तुलावट संघ के सभी 123 सदस्य अपनी मांगों को
लेकर गांधीपार्क  अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये थे। और सात लोगों ने
चौराहे पर भूख हड़ताल प्रारंभ कर दी थी। मण्डी में तुलावटों का काम
हम्मालों द्वारा किया जा रहा था। दो दिन काम करने के पश्चात बुधवार
हम्मालों ने काम बंद कर दिया जिससे किसानों ने मण्डी कार्यालय में हंगामा
किया था।