दशहरे की तैयारियां हुईं मुकम्मल , शहर में खड़े हुए बूत

0
1396

दशहरे की तैयारियां हुईं मुकम्मल , शहर में खड़े हुए बूत
चंडीगढ़ ; शहर भर में दहशरा मनाने के लिए हर रामलीला कमेटी ने अपने अपने दहशरे मनाने के अपने सुविधा अनुसार प्रबंध पुख्ता किये हैं ! सेकटर 46 मे शहर का सब्ब्स बड़ा रावण बूत लगाया जाएगा ! यूँ तो हरियाणा के बराड़ा में रामलीला प्रबंधकों सबसे बड़ा रावण का बूत 218 फ़ीट ऊँचा लगाया गया है ! सेक्टर 32 रामलीला का रावण भी काफी आकर्षक होगा ! उक्त समारोह में शहर की एमपी भाजपा नेत्री किरण खेर मुख्य अतिथि और गृह सचिव अनुराग अग्रवाल विशेष अतिथि होगे ! भव्य झांकी शोभा यात्रा और भी आकर्षक होंगे ! रामलीला से जुड़े जगदीश गढ़वाली के मुताबिक रामलीला का हर भाग आक्रहस्क बनाया गया हर झांकी में नयापन डाला गया ताकि बच्चे खूब अच्छी तरह से रामलीला का ज्ञान पाएं ! पर्षद वितरण का अनेकों पड़ावों पर इंतजाम किया गया हैं !