दीपावली से पहले असामाजिक तत्वों और गुंडों के खिलाफ करें सख्त कार्यवाही: एसपी।

0
1304

ग्वालियर। १ नवम्बर [सीएनआई] एसपी हरिनारायणाचारी मिश्रा ने एएसपी व सीएसपी की मौजूदगी में शहर के थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर एसपी ने स्पष्ट शब्दों में अधीनस्थों को निर्देष दिया कि दीपावली से पहले गुंडे बदमाषों को जेल भेजो ताकि शहरवासी त्यौहार शांति से मना सकें। बाजार में शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिये प्वॉइंट लगायें, बाजारों में कोई बारदात नहीं होनी चाहिये। क्षेत्र की शांति में कोई खलल नहीं पड़ना चाहिये, इसके लिये जो इंतजाम करने हों अभी कर लें। गुंडा विरोधी मुहिम चलाकर हिस्टीसीटर व रजिस्टर्ड बदमाषों को संदिग्ध गतिविधि पाये जाने पर जेल भेजें।sp hc misra 1 dres