देवबंद विधायक उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह राणा जी का बड़ी बिमारी के बाद निधन

0
1524

सहारनपुर 28 अक्टूबर(वासु सिंघल)  । देवबंद के पास भायला गांव के रहने वाले थे राणा जी।। बाताया जा रहा है कैंसर बीमारी से काफी समय से पीड़ित थे राजेन्द्र राणा जी।। देवबंद व् भायला के सभी लोगो ने भगवान् से की  उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना।
राज्य-मंत्रीराजेंद्र राणा की शोक सभा में पहुँच रहे हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव।11 बजे लखनऊ से सहारनपुर के लिए हेलीकाप्टर से रवाना होंगे।जिसमे सरसावा एअरपोर्ट पर 12 बजे पहुचने के बाद देवबंद राजेंद्र राणा के पैतृक गाँव रवाना होंगे।जहाँ शोक सभा में सम्मिलित होंगे।